सोमवार, 4 मई 2009
किरण कौशल ने इतिहास रचा: यु पी एस सी मे ३रे स्थान पर
संघ लोक सेवा आयोग की परिक्षा मे छत्तीसगढ़ की किरण बंसल ने तीसरे स्थान पर आकर पुए राज्य को गौरवान्वित किया है । एक छोटे राज्य से अखिल भारतीय सेवा की परिक्षा मे ३र स्थान बनाकर राज्य का नाम रोशन किया है, डिप्टी कलेक्टर के पद पर कांकेर मे पदस्थ किरण इसके पूर्व महिला बल विकास अधिकारी के पड़ पर भी कार्य कर चुकी है, श्रीमती किरण को छत्तीसगढ़ का केडर मिलने की सम्भवना है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)