शनिवार, 21 जून 2008

नारी ; आदिवासी संस्कृति

आदिवासी संस्कृति मे नारी की स्थिति अन्य संस्कृतियों की तुलना मे पुरूष के साथ समानता का है,छत्तीसगढ़ मे भी यही स्थति है यहाँ की बहुतायत संख्या मे पाई जाने वाली जाति गोंड हल्बा,मरिया,उरांव ,कंवर ,बैगा,कमार,भतरा आदि सभी समाज मे सामुदायिक कार्यो मे नारी को बराबर का अधिकार है,तथा यहाँ दहेज़ कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराईया भी नही है,आदिम समाजो मे महिला को विवाह से वर चयन ,तथा किसी कारण विवाह के असफल होने पर पुनर्विवाह आदि मे भी अधिकार प्राप्त है,चूँकि आदिम समाज वन संपदा पर आधारित है

1 टिप्पणी:

श्रद्धा जैन ने कहा…

ये जान कर दिल को खुशी मिली कि कही तो नारी आयेज बढ़ कर पुरुष के कंधे से कंधा मिलकर काम कर रही है और उसे सम्मान मिल रहा है