सोमवार, 23 जून 2008

छत्तीसगढ़: नारी जागरण मे अग्रणी

छत्तीसगढ़ प्रदेश छोटा नवगठित प्रदेश होने के पश्चात् भी आज नारी जागृति की क्षेत्र मे कही आगे है,स्वसहायता समूह एवं अन्य छोटे छोटे संगठन के जरिये दस बीस महिलाये समूह बनाकर महिलाये अनेको कार्य कर रही है,जैसे मछली पालन ,सामूहिक कृषि,एवं अपने सदस्यों को ऋण प्रदाय करने का कार्य वे बखूबी कर रही,दुर्ग जिले जहा इसे दीदी बैंक के नाम से जाना जाता है वहीराजनादगांव मे बम्लेस्वरी समूह के नाम से जाना जाता है, इन के कार्य का दायरा भले ही छोटे हो लेकिन इनके द्वारा समूह के जरिये स्वालंबन का जो पाठ पढाया जा रहा वह महत्वपूर्ण है।

2 टिप्‍पणियां:

admin ने कहा…

यह प्रसन्नता का विषय है कि छत्तीसगढ नारी जागरण में अग्रणी है। देश के अन्य प्रांतों को इससे सीख लेनी चाहिए।

Unknown ने कहा…

धन्यवाद ,आपकी प्रतिक्रिया के लिये ,